करनाल : 12 दिसंबर , 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि करनाल शहर के विभिन्न वार्डों में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि से हुए विकास कार्यों के लिए अच्छे ठेकेदारों की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग पास करने वाले युवाओं को ट्रेनिंग देकर अच्छे ठेकेदार तैयार किए जाएंगे, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।
उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हरियाणा को देश में सबसे आगे बताया और आने वाले 6 महीनों में 60 हजार युवाओं को नौकरियां देने का ऐलान किया।