(विशेष संवाददाता)अलीगढ़: पश्चिमी उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी में जाटों की नुमाइंदगी करने वाले धर्मवीर चौधरी को बसपा सुप्रीमो कु मायावती के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय मुनकाद अली ने आज पश्चिमी उत्तर की इगलास विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यालय उद्धघाटन किया और अलीगढ़ जनपद की इगलास विधानसभा उप चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया।इगलास के पार्टी कार्यालय पर बसपा की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान धर्मवीर चौधरी को इस बैठक में मुख्य जोन इंचार्ज राजकुमार गौतम, जोन इंचार्ज सुरज सिंह और मण्डल के सभी जनपदो के जिला अध्यक्ष सहित सभी जिम्मेदार पदा अधिकारी मौजूद थे।चुनाव प्रभारी नियुक्त होने के बाद धर्मवीर चौधरी ने पत्रकारों से बात कहा कि पार्टी की नीतियो को आगे बढ़ाते हुए पूरी मेहनत से पार्टी को जिताने का काम करेंगे। पार्टी जल्दीही अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देगी। धर्मवीर चौधरी पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी का जाट चेहरा रहे है। इससे पूर्व गाज़ियाबाद जनपद के जिला महासचिव, जिला कोषाध्यक्ष, जिला सचिव के साथ-साथ जनपद हापुड के जिला प्रभारी और जनपद हाथरस के जिला प्रभारी सहित पार्टी में अन्य पदों पर सेवाएं देते रहे है।