मैं फिट तो ही इंडिया फिट -डॉ के.के. अग्रवाल
(अरुण जेटली जी की स्मृति में 1000 लोगों का hba1c टेस्ट करवाया जाएगा)
New Delhi: हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया 18 अक्टूबर से दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 वें परफेक्ट हेल्थ मेले का आयोजन कर रहा हैA यहमेला दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय एवं भारत सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट के साथ मिलकर किया जा रहा हैA इस मेले में हजारों की तादात में लोग आएंगेऔर स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करेंगे . मेले के अध्यक्ष डॉक्टर केके अग्रवाल ने कहा की स्वास्थ्य सूत्रों के माध्यम से आम जनता को बीमारियों से बचने के बारे में इन्फोटेनमेंट के माध्यम से पढ़ाया जाएगा, डॉ अग्रवाल ने कहा मेले का एक मुख्य मेले का एक मुख्य उद्देश्य फिटनेस के बारे में आम जनता में जागरूकता फैलाना है,मैं फिट तो ही इंडिया फिट के माध्यम से लोगों में यह जानकारी दी जाएगी कि अगर आप 6 मिनट में 500 मिनट चल सकते हैं तोशी आप फिट है, जो लोग 200 मीटर से कम चल सकते हैं वह अनफिट हैं और जो 200 से 400 मीटर के बीच में चलते हैं वह डॉक्टर से अपनी फिटनेस के बारे में बात करें,मेले के उद्घाटन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल और भारत सरकार के स्पोर्ट्स मंत्री श्री किरण रिजिजू को आमंत्रित किया गया है, 26 साल से इस मेले में आम जनता के लिए कंपटीशन, इन्फोटेनमेंट एवं एग्जिबीशंस की व्यवस्था की जाती है|
इस मेले में इंपरफैक्टो फूड एवं Fenna डिटर्जेंट खासतौर पर लोगों में फूड, पर्सनल एवं फैब्रिक हाइजीन के बारे में बात करेगा, श्री अरुण जेटली की स्मृति में 1000 लोगों का HBA1C टेस्ट मुक्त मुफ्त किया जाएगा,वह मरीज जो ऑपरेशन सपोर्ट नहीं कर सकते उनकी भी निशुल्क हॉट की सर्जरी कराई जाएगी|