नई दिल्ली हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में 50 वर्षों के बाद पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का अवसर आया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। इससे पूर्व वर्ष 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी।
प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के शपथ ग्रहण में समारोह में शामिल होने से पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम सभी के लिए अत्यंत प्रशन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का यह अवसर 50 वर्षों के बाद बना है। इससे पूर्व वर्ष 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी। उसके बाद वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उनसे भी अधिक बहुमत से लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं ।