मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी 14 जुलाई को बंजार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यूली से शेन सर व सैन्ज से देउरी रोड का शिलान्यास करेंगे यह जानकारी बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी जी ने दी उन्होंने कहा कि जल्द ही न्यूली से शैनशर व सैन्ज से देउरी रोड को पक्का कर दिया जाएगा और बस लगाकर जनता को समर्पित करेंगे विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही करेंगे और आने वाले समय में जल्दी सैन्ज का दौरा भी करेंगे रोड पक्के होने से सैंज घाटी के हजारों लोगों को फायदा होगा वह पर्यटन के क्षेत्र में भी फायदा होगा