Message here

भाजपा के एक करोड़ कार्यकर्ता लॉकडाउन में गरीबों के भोजन का पूरा ध्यान रखेंगे-नड्डा

Bpcl_baner_blue

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से देश भर के प्रदेश भाजपा अध्यक्षों एवं संगठन महामंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ देश की जारी निर्णायक लड़ाई के लिए पार्टी द्वारा शुरू किये गए राहत कार्यों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि श्री नड्डा पिछले दो दिनों से पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रहे हैं। श्री नड्डा ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को ये निर्देश दिए कि भाजपा के एक करोड़ ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जायेगी जो लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति में गरीबों के भोजन का पूरा ध्यान रखेंगे। श्री नड्डा ने कल ही25 मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह यह निर्णय लिया था कि देश में जारी21 दिन के लॉकडाउन की अवधि में कोई भी गरीब और मजदूर भूखा न सोए। इस अभियान के दौरान पार्टी के1 करोड़ कार्यकर्ता हर रोज देश के5 करोड़ गरीबों के भोजन का प्रबंध करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि हर एक कार्यकर्ता पांच जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाए। मंडल और शक्ति केंद्र के हमारे नेटवर्क के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर उन तक समय पर भोजन पहुंचाने का प्रबंध होना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि भोजन की गुणवत्ता उच्च होनी चाहिए।आज श्री नड्डा ने इस दिशा में प्रगति की समीक्षा की। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्षों से लोगों के भोजन प्रबंध के लिए कम्युनिटी किचन का उपयोग करने की भी अपील की। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि जहां भोजन पहुंचाने का प्रबंध न हो सके, वहां प्रत्येक सप्ताह लोगों को एक सप्ताह की भोजन सामग्री पहुंचाने का उचित और सुचारू प्रबंध किया जाए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन-वितरण प्रणाली के सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने में भी योगदान देने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ये निर्देश दिए गए कि भाजपा के एक करोड़ ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करें, जो लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति में गरीबों के भोजन का पूरा ध्यान रखें। नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को यह भी संदेश दिया है कि इस पूरे क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाएं। प्रशासन के हर जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाय। ज्ञात हो कि लॉक डाउन के दौरान गरीब, मजदूर,रेहड़ी पटरी वालों के सामने खाने का संकट पैदा न हो, इसलिए इस‘महाभोजन अभियान’ की शुरआत की हुई है। गरीब लोगों तक भोजन मुहैया कराने का यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। कर्नाटक में प्रत्येक भाजपा सांसद ने इस दिशा में एक कंट्रोल रूम खोल लिया है। तमिलनाडु में15 हजार लोगों का खाना वितरण शुरू हो चुका है। जम्मू और ओड़िशा में भी इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। दादर और नगर हवेली तथा पुदुच्चेरी के प्रदेश भाजपा अध्यक्षों ने कहा कि मंडल स्तर तक कार्य शुरू किया जा रहा है। श्री नड्डा ने सभी प्रदेश भाजपा अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने राज्य के भाजपा सांसदों, विधायकों एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों से ऑडियो/वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करें और गरीबों लोगों के खाने का प्रबंध करने और उसकी मॉनिटरिंग करें। साथ ही, उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से आम- जन की जरूरत की हर बात का ख़याल रखने की अपील भी की। दिल्ली के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ये व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि मजदूरों को खाने की तलाश में बाहर न निकलना पड़े।माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों एवं देश की गरीब जनता के कल्याण के लिए जारी1,70,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का हार्दिक अभिनंदन किया एवं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

Disclaimer : www.NewsIP.in provides news and articles for information only. We strive for accuracy but make no guarantees. Content reflects authors’ views, not ours. We’re not liable for errors, damages, or third-party links. Verify information independently. We may update or remove content anytime.

error: Content is protected !!