हिमगिरि हुंडई ने ऑर्गेनाइज किया हुंडई ऑलवेज अराउंड कैंप


पूर्वी दिल्ली : SG पॉकेट दिलशाद गार्डन में में हिमगिरि हुंडई ने ऑलवेज अराउंड कैंप ऑर्गेनाइज किया , इस मौक़े पर श्री अरविंद द्विवेदी महालसचिव ,प्रवीण अरोड़ा जी संरक्षक तथा हिमगिरि हुंडई के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने अपनी मौजूदगी में इस कैम्प कस शुभारम्भ करते हुए ग्रहक्कों से कहा कि हुँड़ाई के सभी ग्राहक हमारे इस कैम्प की सर्विसेज़ का फ़ायदा उठाएँ।