Message here

हमारा संकल्प हम भी बचाएंगे जल——-जिलाधिकारी

(ताज़ीम राणा बागपत )बागपत — जनपद बागपत में विशेष अभियान चलाकर विभागों द्वारा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वृक्षारोपण कराने के लिए और जल शक्ति अभियान के जल संचय एवं पर्यावरण स्वच्छता अभियान को जोड़ते हुए माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षण संस्थाओं में गठित बाल बाहिनी जागरूकता समिति के बैनर के माध्यम से आज जिलाधिकार शकुन्तला गौतम व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बीर स्मारक इंटर कॉलेज बड़ोंत से रैली को हरी झंडी दिखाकर बड़ोंत से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से निकाल कर रवाना किया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक वृक्षारोपण, जल संचय एवं पर्यावरण स्वच्छता अभियान रैली में निरंतर बच्चों के कदम से कदम के साथ चलते रहे और उनका उत्साह वर्धन करते रहे जिलाधिकारी ने कहा जनपद बागपत में जलशक्ति अभियान ,वृक्षारोपण का कार्य मिशन के रूप में चल रहा है जिस में आए दिनों लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली जा रही हैं जिससे कम से कम जल का उपयोग किया जाए बेफिजूल में जल बर्बाद ना किया जाए उन्होंने कहा समर सेविल को बेफिजूल में ना चलाएं जिससे पानी की बर्बादी काफी हो रही है इसलिए सभी बच्चे अपने माता-पिता को घर में जाकर समर सेविल का कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने जनता वेदिक इंटर कॉलेज के परिसर में प्रभात रैली के समापन के बाद 5000बच्चों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और कहा कि कि मैं शपथ लेता हूं कि मन वचन और कर्म से जल की एक एक बूंद का सदुपयोग कर लूंगा जल की बर्बादी व्यक्तिगत रूप से और परिवार के स्तर से नहीं करूंगा अपने वार्ड और अपनी ग्राम पंचायत में जल की बर्बादी नहीं होने दूंगा वर्षा जल के संचयन के लिए घर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक सार्थक प्रयास करूंगा जल ही जीवन है जल है तो कल है इस मूल मंत्र के साथ जल संरक्षण के प्रति ग्राम पंचायत के लोगों को जागरूक कर लूंगा जल स्रोतों को साफ रखने और उसके आसपास सफाई रखने के लिए खुद प्रयास करूंगा और लोगों को प्रोत्साहित करूंगा ।
स्कूल बच्चों ने जनता वेदिक कॉलेज में जल संचयन वृक्षारोपण के प्रति कार्यक्रम भी आयोजित किए जिसमें जिलाधिकारी ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया जिलाधिकारी ने कहा सभी बच्चे यह प्रतिज्ञा अवश्य ले घर घर में परिवार के प्रत्येक सदस्य से पौधा अवश्य लगवाया जाए।
जिलाधिकारी ने जल शक्ति अभियान के प्रति कहा संचय जल बेहतर कल, हमारा संकल्प हम भी बचाएंगे जल यदि जनपद में संरक्षित जल है तो बागपत का कल है। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वीं वर्षगांठ दिनांक 9 अगस्त 2019 को वृक्षारोपण महाकुंभ के रूप में मनाई जा रही है जिसमें जनपद बागपत को 9 लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें सभी विभाग कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा 9 अगस्त को 7:00 बजे से वृक्षारोपण जनपद में युद्ध स्तर पर किया जाएगा ।इसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य की भागीदारी होनी चाहिए जिससे कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और भूमंडल को बेहतर बनाएं। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए कोई भी बिना वृक्ष लगाए रहने से जनपद में कोई भी रहना नहीं चाहिए इसलिए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी अपना प्रतिभाग अवश्य करें और जनपद को ग्रीन जनपद बनाएं।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनता वैदिक इंटर कॉलेज के परिसर में सहजन का पौधा लगाकर जनपद वासियों को युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा सहजन के पौधा अधिक से अधिक लगाया जाए जिससे की औषधि के रूप में बहुत उपयोगी है ।

इस अवसर पर एसडीएम गुलशन, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामानंद कुशवाह ,जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेंद्र कुमार जिला विकास अधिकारी हुबलाल ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!