Message here

स्टेट बैंक दिल्ली शाखा ने किया MSME बैठक का आयोजन

भारतीय स्‍टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय – 07, नई दिल्ली ने वज़ीरपुर, नई दिल्ली में ग्राहकों के लिए MSME बैठक का आयोजन किया है।  श्री गोपाल प्रसाद,
प्रशा॰का॰ 7 के उप महाप्रबंधक (बी एंड ओ) ने बैठक का उद्घाटन किया और ग्राहकों के साथ सीधे बातचीत की तथा उनकी आवश्यकताओं को समझा।  उन्होंने कहा कि उनके सुझाव बैंक की सेवाओं और उत्पादों को बेहतर बनाने के लिए उपयोगी है।  बैंक अधिकारियों ने एमएसएमई क्षेत्रों से संबंधित अपने विभिन्न उत्पादों के बारे में बताया।  श्री अश्विनी कुमार अविलाशी, सहायक महाप्रबंधक, नारायणा शाखा ने ग्राहकों को धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

error: Content is protected !!