नई दिल्ली। अख़बार नवीश और हुकूमत के बीच राफता क़ायम करने वाली कमेटी प्रेस एसोसिएशन का चुनाव दिल्ली के प्रेस क्लब आफ इंडिया में शनिवार को कराया गया , इसमें वो सभी अख़बार नवीश अपना वोट डालते हैं जो भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हैं ओर PIB कार्ड होल्डर हैं ।
इसी संस्था के मेंबर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में जाते हैं और प्रेस की तमाम परेशानियों से भारत सरकार को अवगत कराते हैं। पत्रकार प्रेस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (रजि.) के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में कल हुए चुनाव परिणाम घोषित हुए हैं। किसी पैनल में न होने के बावजूद दैनिक भास्कर के राजनीतिक संपादक के पी मलिक ने सदस्य के रूप में भारी बहुमत से बाज़ी मारी है। जय शंकर गुप्ता अध्यक्ष,आनंद मिश्रा उपाध्यक्ष, सी.के. नायक महासचिव, कल्याण बरुआ, संयुक्त सचिव, संतोष ठाकुर कोषाध्यक्ष, के पी मलिक, अमलेंदु, हुमा सिद्की और शाहिद अब्बास कार्यकरिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इस चुनाव में सबसे अधिक दिलचस्प बात यह रही कि दो पैनल के अलावा दस अन्य प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन के.पी. मलिक निर्दलीय ही चुनाव जीत गए। अपनी विजय के बाद के.पी. मलिक ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में आपने मुझे जो अभूतपूर्व सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद दिया है। उसके लिए आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। अगर आपका सहयोग नही मिलता तो मैं इतना अच्छा प्रदर्शन नही कर पाता। हार या जीत अपनी जगह है उसका कोई महत्व नहीं है। आपने जो सहयोग और सम्मान दिया। मैं उसको कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि प्रेस एसोसिएशन का नॉमिनेशन मैने बहुत गम्भीरता से नही भरा था। उसको गम्भीर आप मित्रों ने बनाया। और मुझे यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि इस चुनाव में मुझसे अधिक मेहनत आपकी है। प्रेस एसोसिएशन के चुनाव में आगे बढ़कर मेरे लिए इतना सहयोग करने के लिए मैं सदैव आपका हृदय से आभारी रहूंगा। अगर आप सहयोग नहीं करते तो यह चुनाव लड़ना, मेरे लिए मुमकिन नहीं होता और शायद मैं इतनी तल्लीनता से इस चुनाव को लड़ता भी नहीं। चुनाव के समय अगर मेरे व्यवहार से किसी के दिल को कोई आघात पहुंचा हो तो उसके लिए मैं विनम्रता से क्षमा प्रार्थी हूं। मैं एक बार फिर आपका ह्रदय की गहराई से धन्यवाद करता हूँ।