Message here

प्रदेश के 77 सरकारी कालेजों में कई नए जॉब ओरियेंटेड कोर्स की शुरूआत -राम विलास (सिक्षा मंत्री)

चंडीगढ़, – हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 से प्रदेश के 77 सरकारी कालेजों में कई नए जॉब ओरियेंटेड कोर्स व संकायों की अतिरिक्त यूनिट शुरू करने का निर्णय लिया है ताकि युवाओं को उच्चतर व रोजगारपरक शिक्षा अपने घर के पास आसानी से उपलब्ध हो सके। इस बारे में संबंधित कालेजों के प्राचार्यों को स्टॉफ व अन्य तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अंबाला जिला में गवर्नमैंट कालेज अंबाला कैंट में बी.ए की एक यूनिट, गवर्नमैंट कालेज फोर गल्र्ज नारायणगढ़ में पी.जी.डी.सी.ए तथा गवर्नमैंट कालेज फोर गल्र्ज शहजादपुर में बी.एस.सी(एन.एम) का कोर्स नए शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जा रहा है। इसी प्रकार, भिवानी जिला में गवर्नमैंट कालेज में बी.एस.सी(ऑनर्स इन मैथेमैटिक्स)तथा पी.जी डिप्लोमा इन डाटा एनालिसीस, गवर्नमैंट कालेज फोर गल्र्ज कैरू में आर्टस व गणित विषय, गवर्नमैंट कालेज फोर वुमैन बवानीखेड़ा व बहल में बी.ए की एक यूनिट शुरू की जा रही हैं। चरखी दादरी जिला में गवर्नमैंट कालेज मांढ़ी हरिया में ज्योग्राफी तथा गणित विषय शुरू किया जा रहा है।

श्री शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद जिला के गवर्नमैंट कालेज तिगांव में एम.एस.सी(कंप्यूटर साईंस), गवर्नमैंट कालेज फोर गल्र्ज बल्लभगढ़ में इकॉनोमिक्स एवं साईक्लोजी विषय शुरू किया जा रहा है। फतेहाबाद जिला के गवर्नमैंट कालेज भट्टïू कलां में बी.ए की एक यूनिट तथा बी.ए में गणित विषय, गवर्नमैंट कालेज भूना में बी.ए की एक यूनिट  शुरू की जा रही है तथा गवर्नमैंट कालेज टोहाना में एम.कॉम की 40 सीटें बढ़ाई जा रही हैं। गवर्नमैंट कालेज फोर वुमैन भोडिया खेड़ा में ज्योग्राफी विषय तथा गवर्नमैंट कालेज फोर वुमैन रतिया में बी.ए की एक यूनिट शुरू की जा रही है। गुरुग्राम जिला के द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में हिस्ट्री ऑनर्स, संस्कृत ऑनर्स, फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री, साइक्लोजी ऑनर्स तथा पीजी डिप्लोमा इन साइक्लोजी (गाइडेंस एण्ड काउंसलिंग) का कोर्स नये सत्र से शुरू किया जा रहा है।  इसके अलावा, राजकीय महाविद्यालय जटौली हेलीमण्डी में एम ए हिस्ट्री, राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 गुरुग्राम में बी कॉम ऑनर्स, राजकीय महाविद्यालय सिधरावली में फिजिकल एजुकेशन का विषय, राजकीय महिला महाविद्यालय मानेसर में पब्लिक एडमिनिस्टे्रशन विषय शुरू किया जा रहा है। राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 गुरुग्राम में एम कॉम, एमएससी कम्प्यूटर साइंस, बीएससी मैडिकल नए सत्र से शुरू किया जा रहा है।हिसार जिला में राजकीय महाविद्यालय बरवाला में पीजीडीसीए, राजकीय महाविद्यालय हांसी में पीजीडीसीए, बीए में इंग्लिश इलेक्टिव विषय, बीएससी मैथ ऑनर्स, योगा एवं मैंटल हैल्थ का एक वर्षीय कोर्स नये सत्र से शुरू किया जा रहा है। इसी प्रकार,राजकीय महाविद्यालय खेड़ी चोपटा में राजनीति विज्ञान विषय, राजकीय महाविद्यालय नलवा में बीएससी नॉन-मैडिकल तथा बीए की एक अतिरिक्त यूनिट और राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में पीजीडीसीए कोर्स शुरू किया जा रहा है। झज्जर जिला के राजकीय महिला महाविद्यालय में बीएससी मैडिकल संकाय शुरू किया जा रहा है। जींद जिला के राजकीय महाविद्यालय अलेवा में बीएससी कम्प्यूटर साइंस, राजकीय महाविद्यालय नरवाना में बीए इंग्लिश ऑनर्स, म्यूजिक, बीएससी नॉन मैडिकल तथा मैडिकल शुरू किए जा रहे हैं, लेकिन बीए की एक यूनिट छात्र संख्या कम होने के कारण कम की जा रही है। इसी प्रकार, राजकीय महाविद्यालय सफीदों में बीएससी कम्प्यूटर साइंस, एम-कॉम, बीए इग्लिश ऑनर्स तथा राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में बीए मैथ व इक्नोमिक्स के साथ कम्प्यूटर साइंस कोर्स शुरू किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कैथल जिला के राजकीय महाविद्यालय कैथल में बीएससी मैडिकल व एमएससी मैथ, राजकीय महिला महाविद्यालय कलायत में बीए की एक अतिरिक्त यूनिट नये सत्र में शुरू की जा रही है। करनाल जिला के राजकीय महाविद्यालय असंध में बीए में पंजाबी, बीए में कम्प्यूटर साइंस अतिरिक्त विषय, राजकीय महाविद्यालय करनाल में गाइडेंस, काउंसलिंग एवं साइकोथरेपी में पीजी डिप्लोमा व बीटीएम, राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में बीएससी कम्प्यूटर साइंस, बीसीए, राजकीय महिला महाविद्यालय जुण्डला में बीए में हिस्ट्री,  राजनीति विज्ञान, होम साइंस व संस्कृत विषय शुरू किए जा रहे हैं। राजकीय महिला महाविद्यालय तरावड़ी में बीए में हिस्ट्री व पोलिटिकल साइंस तथा राजकीय महिला महाविद्यालय में बी-कॉम संकाय शुरू किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र जिला के राजकीय महाविद्यालय भेरियां में बीए में मैथ विषय, बीएससी कम्प्यूटर साइंस को इलेक्टिव विषय के रूप में तथा राजकीय महाविद्यालय चमूकलां में बीए में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय को शुरू किया जा रहा है। महेन्द्रगढ़ जिला के राजकीय महाविद्यालय कनीना में साइक्लोजी, राजकीय महाविद्यालय कृष्ण नगर में बीएससी कम्प्यूटर साइंस, राजकीय महाविद्यालय नारनौल में एमएससी कम्प्यूटर साइंस व एमए हिन्दी, राजकीय महाविद्यालय सतनाली में बीएससी मैडिकल, राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली में बीएससी नॉन मैडिकल व बीए की एक अतिरिक्त यूनिट, राजकीय महिला महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में बीएससी मैडिकल व नॉन मैडिकल की एक अतिरिक्त यूनिट व बीए ऑनर्स इंग्लिश शुरू किया जा रहा है। राजकीय महिला महाविद्यालय नांगल चौधरी में बीएससी मैडिकल एवं नॉन मैडिकल, राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी में बीएससी नॉन मैडिकल व बीए की दो अतिरिक्त यूनिट शुरू की जा रही हैं। नूंह जिला में राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में साइक्लोजी विषय को विकल्प विषय के रूप में, पलवल जिला के राजकीय महाविद्यालय हथीन में बीएससी नॉन मैडिकल, राजकीय महाविद्यालय पलवल में बीए शुरू की जा रही है।

शिक्षा मंत्री ने आगे जानकारी दी कि पंचकूला जिला के सैक्टर 1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में एमकॉम की एक यूनिटर, कम्प्यूटर साइंस, पीजी डिप्लोमा इन ट्रांस्लेशन, बीएसी कोर्स इन एप्लाइड साइक्लोजी तथा राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में बीसीए, बीबीए, फंक्शनल इंग्लिश, बीए की एक अतिरिक्त यूनिट, बीएससी मैडिकल एवं नॉन मैडिकल की सीटों में बढ़ोतरी, राजकीय महाविद्यालय बरवाला में बी कॉम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन वोकेशनल, राजकीय महाविद्यालय कालका में एमएससी जियोग्राफी, राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी में बीए में मैथ विषय शुरू किया जा रहा है। पानीपत जिला के राजकीय महाविद्यालय पानीपत में एमए इंग्लिश, बीए की एक अतिरिक्त यूनिट, बीएससी नॉन मैडिकल तथा राजकीय महिला महाविद्यालय मडलोडा में बीएससी नॉन मैडिकल में कम्प्यूटर साइंस विषय शुरू किया जा रहा है। रेवाड़ी जिला के राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में फिजिकल एजुकेशन विषय शुरू किया जा रहा है। रोहतक जिला में राजकीय महाविद्यालय महम में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय, राजकीय महाविद्यालय सांपला में बीए की अतिरिक्त यूनिट, एम कॉम, राजकीय महिला महाविद्यालय लाखन माजरा में बीए की अतिरिक्त यूनिट, राजकीय महिला महाविद्यालय मोखरा में इक्नोमिक्स व मैथ विषय शुरू किए जा रहे हैं। नेकी राम शर्मा राजकीय महाविद्यालय रोहतक में एमएससी मैथ व बी-कॉम शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला के राजकीय महाविद्यालय डबवाली में पंजाबी ऑनर्स, राजकीय महाविद्यालय मीठी सुरेरा में बीएससी नॉन मैडिकल, राजकीय महिला महाविद्यालय रानिया में बीएससी नॉन मैडिकल तथा राजकीय महाविद्यालय सिरसा में एमए हिस्ट्री व ऑनर्स इन इक्नोमिक्स शुरू किया जा रहा है। सोनीपत जिला के राजकीय महाविद्यालय बरोटा में बीएससी कम्प्यूटर साइंस, राजकीय महाविद्यालय खरखौदा में बीए की अतिरिक्त यूनिट, राजकीय महिला महाविद्यालय सोनीपत में मैथ व इक्नोमिक्स अतिरिक्त विषय, राजकीय महिला महाविद्यालय गोहाना में बीएससी कम्प्यूटर साइंस, राजकीय महिला महाविद्यालय मूरथल में एमए इग्लिश व एम कॉम शुरू की जा रही है। यमुनानगर जिला में राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में बीएससी नॉन-मैडिकल, बीएससी कम्प्यूटर साइंस, बीए की अतिरिक्त यूनिट, राजकीय महाविद्यालय छछरौली में म्यूजिक व जियोग्राफी विषय तथा राजकीय महाविद्यालय रादौर में में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय शुरू किया जा रहा है।

error: Content is protected !!