Message here

तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा की ज़रूरत -फ़रमान अहमद

दिल्ली की MEEM टीम मदरसा एजुकेशन में एक नई शुरुआत कर रही है. इनके जज़्बे को सलाम. हम सभी लोगों को एजुकेशन के काम मे इस तरह की मुहिम का साथ देना चाहिए.ये एक नया कॉन्सेप्ट है अपने मदरसों को दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का आज जरूरत है देश के हर मदरसे को हाईटेक करने की जिससे हमारे बच्चे दुनिया मे कदम से कदम मिला कर चल सके और उनका मुश्तकबिल रोशन हो सके. इस काम के लिए मीम सदर Syed Farman Ahmed और उनकी टीम बधाई के पात्र है.

error: Content is protected !!