लोनी , आज यह देख कर बहुत ही अच्छा लगा की इस समय आधुनिक युग में जहां एक ओर बढ़ता प्रदूषण देश के लिए बहुत बड़ी समस्या है वहीं दूसरी ओर आज भी हमारे समाज में ऐसे कई लोग हैं जो कि इस समस्या से निजात पाने के लिए पेड़ पौधो को बढ़ावा दे रहे हैं। इस बात का प्रमाण है लोनी क्षेत्र के अन्तर्गत जवाहर नगर, विकास कुंज, लक्ष्मी गार्डन और इन्द्रा पुरी के निवासीगण जो कि हर वर्ष सैकड़ों पेड़ पौधे लगाकर अपने आसपास के प्रर्यावरण को शुद्ध करके देश और समाज के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य करते हैं। इस बात की पुष्टि श्री राम महेर इंसा जी ने की। उन्होंने बताया की यह कार्य वो लोग डेरा सच्चा सौदा के आदेशानुसार व निर्देश पर ही करते हैं। उनके अनुसार पूरे देश में दो-दिन यानी कि १४-८ और १५-८ को एक साथ हजारों की संख्या में पेड़ पौधे लगाकर और उसके बाद उनकी सम्भाल करके उन्हें बहुत ही आनन्द मिलता है। इस दौरान उनके साथ सीता राम, मोहनलाल, यादराम, विक्की, जितेन्द्र, रोहित, संजीव, सौरभ, उपासना, अवधनारायण आदि भारी संख्या में डेरा समर्थक मौजूद थे।