अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों पर कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी —मुख्य विकास अधिकारी
गोवंश आश्रय स्थल के नोडल अधिकारी रहे भ्रमण सील
(ताज़ीम राणा बागपत)
बागपत -विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल की अध्यक्षता में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों पर व्यवस्थाओं के संबंध में गहन समीक्षा संबंधित खंड विकास अधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर कोई चूक होती है तो उसके जिम्मेदार चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी होंगे उन्होंने नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनपद बागपत में 22 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो गोवंश आश्रय स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और जो कमी दिखाई देती है उन्हें तत्काल पूर्ण कर आएंगे। इसी क्रम में उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को हिदायत दी कि जो भी चिकित्सा अधिकारी अपने कार्यालय से फील्ड में जा रहे है। उसके कार्यालय के बाहर उसका मोबाइल नंबर अवश्य लिखा होना चाहिए जिससे कि जनमानस फोन पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सके उन्होंने कहा गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था सूखे भूसे की व्यवस्था पोषाहार पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए और जहां पर टिन शेड नहीं पड़े हैं वहा पर तत्काल पड़ जाने चाहिए ।जिससे कि पशु धूप में ना रह सके पशुओं के लिए छाया की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए गौशालाओं में जो भी पशु हैं उनकी टैगिंग का निरीक्षण पुनः कर लिया जाए कोई भी पशु बिना टैगिंग हुए नहीं रहना चाहिए और चिकित्सा अधिकारी पशुओं को समय-समय पर जाकर देखते रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक भी की जिसमें उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में साफ सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर चलना चाहिए साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए पॉलिथीन प्लास्टिक पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत एल ओ वी के शौचालयों के निर्माण फोटो अपलोडिंग पर विशेष चर्चा की और दिनांक 1 जून 2019 से 31 जुलाई 2019 तक ओडीएफ की स्थिरता तथा ओडीएफ प्लस की जागरूकता हेतु अभियान चलाए जाने पर भी चर्चा की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चलाई जा रही गाड़ियों के रिन्युअल किए जाने विषयक कार्य अनुमोदन के संबंध में विशेष चर्चा हुई मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में खोले गए निधि 6 के खातों को पी एफ एम एस पोर्टल पर मैपिंग किए जाने के निर्देश दिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक पॉलिथीन को पूर्ण करने हेतु जागरूकता अभियान एवं सार्वजनिक स्थानों पर बाल पेंटिंग के जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए उन्होंने कहा यह अभियान जनपद में युद्ध स्तर पर चलना चाहिए जिससे कि प्रदेश में जनपद का प्रथम स्थान आ सके । मुख्य विकास अधिकारी हैं साफ सफाई के बारे में सभी को निर्देश दिए कि इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साफ-सफाई के प्रति सभी एक दूसरे को जागरूक करें और जनपद को स्वच्छ बागपत स्वस्थ बागपत बनाने में कामयाब हो।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका ,जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी , जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह समस्त खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।